राष्ट्रीय बजरंग दल का होली मिलन समारोह संपन्न
गोपालगंज: होली के शुभ अवसर पर बजरंग दल द्वारा एक दिवसीय होली मिलन समारोह हथुआ में किया गया। जिसमे सभी बजंरगी भाई एक दूसरे को गले लगा कर अबिर गुलाल लगकर एक दूसरे को बधाईया दी। जिसमें ढोल, बाजा के साथ सैकड़ो बजंरगी भाई शामिल हुए।
मौके पर अध्यक्ष अंटू सिंह, उप अध्यक्ष सोनू बाबा, रितेश उपाध्याय, राजन सिंह, रंजीत सिंह, अक्षय सिंह राजपूत,नंदन सिंह, भोला ब्यास, आलोक सिंह, चंचल सिंह, राहुल श्रीवास्तव, आनंद यादव, रोहित सिंह, दिपक रॉय, राजा राहुल श्रीवास्तव, आनंद यादव आदी उपस्थित रहे।