आज की देश दुनिया की प्रमुख खबरें 08 अप्रैल 2021 वीरवार
♨️ मुख्य समाचार
■ प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें परीक्षा से डरना नहीं बल्कि इसका उत्सव मनाना चाहिए।
■ मंत्रिमंडल ने पीवी मॉड्यूल और एलईडी तथा एयर कंडीशनर के बारे में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी।
■ पंजाब के मुख्यमंत्री ने 7 से 30 अप्रैल तक राजनीतिक सभाओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया।
■ भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया।
■ रेलवे को वर्ष 2020-21 में स्क्रेप की बिक्री से अब तक की सबसे बडी राशि प्राप्त हुई।
🇮🇳 राष्ट्रीय
■ कुछ राज्य सरकारें अपनी नाकामी से ध्यान हटाने और लोगों में कोविड महामारी के बारे में डर फैलाने का प्रयास कर रही हैं- डॉक्टर हर्ष वर्धन।
■ प्रवासी कामगारों के लिए पहला ऑनलाइन पीडीओटी कार्यक्रम कल शुरू किया गया।
■ सौ लोगों वाले सार्वजनिक और निजी कार्यस्थलों पर काम करने वाले लोगों को 11 अप्रैल से कोविड टीकाकरण की अनुमति।
■ दिवाला और ऋण शोधन अक्षमता संहिता संशोधन अध्यादेश, 2021 को चार अप्रैल से लागू करने की मंजूरी।
■ नाफेड के मधुक्रांति पोर्टल और हनी कॉर्नर का शुभारंभ।
🌎 अंतरराष्ट्रीय
■ अमरीकी राष्ट्रपति के जलवायु मामलों के दूत जॉन कैरी ने कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
■ ब्रिटेन ने कल वेल्स में मॉडेरना की कोविड वैकसीन लगानी शुरू कर दी।
🏀 खेल जगत
■ चैम्पियन्स लीग में रियाल मेड्रिड और मानचेस्टर सिटी की टीमें सेमीफाइनल में।
■ आईपीएल 2021 का 14वां संस्करण कल से शुरू होगा।
🇭🇰 राज्य समाचार
■ निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया।
■ पंजाब में कोविड संक्रमण दर पिछले सप्ताह में 7 दशमलव सात प्रतिशत हो गयी।
■ महाराष्ट्र में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए केंद्र सरकार ने एक उच्च स्तरीय टीम महाराष्ट्र भेजी है।
■ छत्तीसगढ में, रायपुर जिले में पूर्ण लॉकडॉउन लगाने का फैसला।
■ दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के पांच हजार पांच सौ छह नए मरीजों का पता चला।
💰व्यापार जगत
■ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने और चांदी की चमक तेज।
■ सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगभग एक प्रतिशत की वृद्धि।