अचानक आग लग जाने से घर सहित मवेशी जलकर राख
संवाददाता – बलराम कुमार सुपौल बिहार
मामला सुपौल जिला सदर अंतर्गत मल्हनी पंचायत के सोनाक गाँव वार्ड नं0 -06 की है। जहां देर रात अचानक आग लग जाने से 2 घर सहित 8 मवेशी, कपड़े, जेवरात,अनाज व नगदी समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया।
पीड़ित परिजनों ने बताया कि हम लोग देर रात बाहर से आए हम लोग थके होने के कारण गहरी नींद में सो रहे थे की देर रात अचानक आग लग गई।
घर में आग लगी मेरे भाई ने हमें जगाया जगाने पर हमने देखा कि हमारे घर में आग लगी हुई है। आग लगने का कारण हम लोगों को कुछ पता नहीं चला।
घर में हमारा खाने पीने का सारा अनाज था वही 6 बकरी 2 बैल सहित नगदी भी हमारे जलकर राख हो गए।