गोपालगंजताजा ख़बरेंदेशबड़ी ख़बरेंबिहारब्रेकिंग न्यूजराज्य

मीरगंज शहर में अल्पसंख्यक लोगों के लिए बनी दुकान की दिवार तोड़ी

मीरगंज शहर में अल्पसंख्यक लोगों के लिए बनी दुकान की दिवार तोड़ी

मीरगंज शहर में अल्पसंख्यक लोगों के लिए बनी दुकान की दिवार तोड़ी
उचकागांव संवाददाता
गोपालगंज : मीरगंज शहर के हथुआ मोड़ साईं मंदिर के समीप अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा निर्मित कियोस्क की दिवार अज्ञात लोगों ने तोड़ दी है| जिससे दुकान का एक हिस्सा पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया है| मामले में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक ने मीरगंज पुलिस सहित हथुआ एसडीओ व उचकागांव सीओ को कार्रवाई के लिए लिखा है| इधर, दिवार तोड़े जाने की सूचना पर प्रशासन हरकत में आकर उसे आनन फानन में मरम्मत कराया है|

IMG-20230731-WA0012
God grace school bhore gopalganj

बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व रात में कुछ अज्ञात लोग दुकान के पश्चिमी भाग को तोड़ कर गिरा दिया| जिससे दुकान क्षति ग्रस्त हो गया| ऐसी आशंका व्यक्त कि गईं है कि दुकान पर अवैध कब्जे को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है| पिछले दिनों दुकान को लेकर काफी तनातनी का माहौल बना हुआ था| उचकागांव सीओ रविश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है| अल्पसंख्यक विभाग द्वारा यह दुकान पूर्व से ही सगीर आलम को आन्वटित की जा चुकी है| इस मामले में सगीर आलम का कहना है कि कुछ लोग इस पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते है| इसलिए ऐसा किया गया है|

IMG-20231017-WA0059
4564 copy
IMG-20240416-WA0013
IMG-20230731-WA0012
3
Back to top button
error: Content is protected !!