जनप्रतिनिधियों के कार्य को युवाओं ने अपने पॉकेट मनी से दिया अंजाम
ठंड के वजह से मौसम विभाग जहां रेड अलर्ट जारी कर दिया है ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं उसके बावजूद भी शहर में कहीं पर किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा अलाव का व्यवस्था नहीं किया गया,
लोग ठंड में ठिठुरने को मजबूर रहे, तब सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल के द्वारा अपने पॉकेट मनी से लकड़ी खरीद कर शहर में अनेकों जगह पर अलाव जलाया गया, जिससे लोगो को इस ठंड से राहत मिल सके।
इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष अनमोल कुमार, उपाध्यक्ष संदीप कुमार, सचिव अभिमन्यु कुमार, जिला संयोजक आफताब आलम,सलाहकार सन्नी कु,मुकेश कु, सदस्य सूरज गुप्ता,
मशहूर गायक शंभू सोनी और समाजसेवी सोनू पटेल के साथ अन्य सदस्य मौजूद रहे।
अनमोल कुमार–संस्थापक सह अध्यक्ष
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल
सीवान बिहार 841226
8083492129