ऐतिहासिक घटनाएंखेलताजा ख़बरेंदिल्लीदेशबड़ी ख़बरेंबिहारमनोरंजनराजनीतिराज्यराष्ट्रीयविश्वशिक्षा

जब जीत के लिये 02 ओवर में चाहिये थे 95 रन और मैच हुआ टाई, फेंका गया था क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर

क्रिकेट इतिहास में जब भी किसी से सबसे महंगे ओवर की बात की जाये तो उसे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी का नाम याद आता है, या उन प्लेयर्स का जिन्होंने एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़कर 36 रन बटोरे थे।

IMG-20230731-WA0012
God grace school bhore gopalganj

हालांकि कुछ ऐसे भी मामले देखने को मिले हैं, जहां पर प्लेयर्स ने 37 रन भी बटोरे हैं। लेकिन क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगे ओवर की बात करें तो वो 36, 37 या 40 रन का नहीं बल्कि 77 रनों का है, जहां पर बॉलर ने सिर्फ एक ओवर में रन लुटा दिये थे और जीते हुए मैच को लगभग हरा दिया था।

IMG-20231017-WA0059
IMG-20240210-WA0001
IMG-20231211-WA0000
2021-02-27

क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर 3 दशक पहले 1990 में खेले गये एक फर्स्ट क्लास मैच के दौरान आया था, जहां पर न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज ने एक ही ओवर में 77 रन लुटाये थे।

IMG-20231017-WA0059
Competition Coaching 9x4=1 copy.jpg221
FB_IMG_1703555643579

न्यूजीलैंड के लिये 4 टेस्ट मैच खेलने वाले बर्ट वेंस 20 फरवरी 1990 को क्राइस्टचर्च की ओर से खेलने उतरे थे। शेल ट्रॉफी के लीग स्टेज में खेले गये इस आखिरी मैच में क्राइस्टचर्च की टीम अपनी जीत पक्की कर चुकी थी और कैंटरबेरी की टीम को जीत के लिये आखिरी के दो ओवर में 95 रन की दरकार थी।

●आखिरी दो ओवर में जीत के लिये चाहिये थे 95 रन:-
हालांकि बर्ट ने 22 गेंद का एक ओवर फेंका जिसमें 17 नो बॉल रही, मजेदार बात यह थी कि इस दौरान उन्होंने सिर्फ 5 गेंदें ही लीगल फेंकी और उसमें 77 रन लुटा दिये। इस मैच के आखिरी दिन क्राइस्टचर्च की टीम ने शानदार खेलते हुए 59 ओवर्स में 290 रन बना डाले और कैंटरबेरी के सामने जीत के लिये 291 रनों का लक्ष्य रखा।

वेलिंगटन के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 108 रन के स्कोर पर उसके 8 विकेट चटका दिये और अपनी टीम को जीत के करीब ले गये। हालांकि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ली जर्मन और रोजर फोर्ड ने क्राइस्टचर्च के जीत हासिल करने के सपने पर पानी फेर दिया। जब बर्ट वेंस गेंदबाजी के लिये आये तो कैंटरबेरी का स्कोर 196-8 था।

8 छक्के और 5 चौके लगाकर बटोरे 77 रन:
वेंस ने अपनी पहली 17 गेंदों में सिर्फ एक ही गेंद लीगल डाली जबकि 16 गेंदे नो बॉल करार दी गई। वेंस की ज्यादातर गेंदे फुल टॉस थी और कमर से ऊपर होने की वजह से नो बॉल करार दी गई। इस दौरान ली जर्मन नाबाद 75 रन के स्कोर पर खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने वेंस की गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाये और छठी गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया। इस ओवर के दौरान वेंस ने 8 छक्के और 5 चौके लगाये और अपने निजी स्कोर को 145 पर पहुंचा दिया।

वहीं पर बची हुई दो गेंदो में रोजर फोर्ड ने 5 रन बनाकर ओवर को खत्म किया। अंपायर्स को यह ओवर खत्म करने और स्कोरर को स्कोरबोर्ड चलाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था जिसके लिये उन्होंने मैदान पर मौजूद दर्शकों का सहारा लिया।

आखिरी ओवर में चाहिये थे 18 रन:
आखिर ओवर में कैंटरबेरी को जीत के लिये 18 रन की दरकार थी, जिसके लिये क्राइस्टचर्च के कप्तान ने स्पिनर इवान ग्रे को बॉलिंग की जिम्मेदारी दी। जर्मन ली फिर से बॉलिंग का सामना कर रहे थे, जिन्होंने पहली 4 गेंदों पर लगातार 4 चौके लगाये और पांचवी गेंद पर एक रन लेकर मैच के स्कोर को बराबरी पर पहुंचा दिया।

वहीं पर आखिरी गेंद पर रोजर फोर्ड गेंद को मारकर एक रन लेने के बजाय ब्लॉक कर बैठे और मैच टाई पर समाप्त हो गया। गौरतलब है कि बर्ट वेंस ने 6 सीजन के करियर में सिर्फ 39 ओवर्स की गेंदबाजी की लेकिन उनके करियर के लिये 22 गेंदो का यह ओवर यादगार बन गया।

IMG-20230731-WA0012
3
Back to top button
error: Content is protected !!