विद्यालय परिसर में दो गुटों के बीच फायरिंग, शिक्षक को लगी गोली; मची अफरा-तफरी।
समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धरमपुर से बड़ी खबर आ रही है जहाँ धरमपुर हाई स्कूल के निकट दो गुटों का विवाद खुनी खेल में तब्दील हो गया।
बताया जाता है कि स्कूल कैंपस के पास दो गुटों में झड़प हो गई। देखते ही देखते दर्जनों असामाजिक तत्वों का जमावड़ा स्कूल कैंपस परिसर में हो गया। तभी एक युवक ने बंदूक निकालकर फायर कर दिया। जिसके बाद बरामदे पर खड़े शिक्षक को पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायल शिक्षक की पहचान डढिया बेलार निवासी बिरजू राम के रूप में की गई है।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों व शिक्षकों के सहयोग से शिक्षक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।घटना को लेकर धरमपुर हाई स्कूल स्कूल क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।