विधायक केतकी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना,स्कूल चलें हम
रिपोर्ट: रवि आर्य
बलिया। शिक्षा क्षेत्र रसड़ा अंतर्गत नगर के कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार अपरान्ह 11 बजे बांसडीह विधान सभा क्षेत्र की विधायक केतकी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो रैली का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के बच्चों को यदि समुचित शिक्षा के साथ-साथ उनमें सुसंस्कारों का संचार किया जाय तो निश्चित तौर पर ये बच्चे अपने क्षेत्र के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन करेंगे। उन्होंने उपस्थित बच्चों से नित्य विद्यालय आने तथ मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, नगर पालिका परिषद रसड़ा के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी सहित महेंद्र नाथ उपाध्याय, मंसूर आलम, स्माइल अंसारी, शिवानंद शाह, नमोनारायण सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।