
देश दुनिया की सबसे बडी़ खबरें 14 मई 2022, शनिवार
मुख्य समाचार
🔸 दिल्ली मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग, 27 जिंदा जले, 40 अस्पताल में, राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने जताया शोक
🔸दिल्ली के बड़े अग्निकांड: मुंडका की घटना से सहमी राष्ट्रीय राजधानी, ताजा हुईं 25 साल पुराने उपहार हादसे की दर्दनाक यादें
🔸मुंडका अग्निकांड : आग और धुएं के गुबार में जान बचाने के लिए छत से कूद पड़े लोग, कई अब भी लापता
🔸आतंकी हमलों के बाद कश्मीर में बड़ा ऐक्शन, प्रोफेसर समेत 3 कर्मचारी बर्खास्त
🔸Jammu Kashmir: राहुल भट्ट की हत्या की जांच के लिए SIT का गठन, पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी
🔸मोहाली हमले का मास्टरमाइंड कनाडा में रहने वाला पाकिस्तानी आतंकवादी का सहयोगी, रची गई थी बड़े हमले की साजिश
🔸नाटो में शामिल होने जा रहे फिनलैंड को बिजली नहीं देगा रूस
🔸वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को लेकर कटरा से जम्मू जा रही बस में अचानक लगी आग, 4 की मौत, 22 घायल
🔸हिंदी सीखने से रोजगार मिलता तो हिंदी भाषी यहां पानी-पूरी क्यों बेच रहे? बोले तमिलनाडु के मंत्री
🔸झारखंड की 1127 पंचायतों में शुक्रवार को पहले चरण का चुनाव, करीब 40 हजार प्रत्याशी अजमा रहे अपनी किस्मत
🔸PM मोदी ने कहा- हमारे 800 से ज्यादा स्टार्टअप स्पोर्ट्स से जुड़े, मोबाइल गेमिंग में दुनिया के टॉप 5 देशों में है भारत
🔸Inflation in States : पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक महंगाई, राजस्थान भी देश के 10 सबसे महंगे राज्यों में
🔸Congress Chintan Shivir 2022 : सोनिया गांधी ने कहा, अपनी नाकामयाबियों से बेखबर नहीं हैं, पार्टी को उसी भूमिका में लाएंगे जो सदैव निभाई है
🔸कांग्रेस संगठन में 50 साल से कम उम्र वालों को दिया जा सकता है 50% प्रतिनिधित्व
🔸UP: बांदा में ‘बिकरू’ जैसा कांड, पुलिस टीम पर पथराव, लाठियों से पीट कर गांव में दौड़ाया
🔸SC पहुंचा ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे केस, CJI का कोई आदेश देने से इनकार
🔸मथुरा में शाही ईदगाह के सर्वे की मांग, कोर्ट 1 जुलाई को करेगी सुनवाई
🔸यूक्रेनी सेना ने काला सागर में रूसी मालवाहक जहाज पर किया हमला, पेंटागन प्रमुख ने रूसी समकक्ष से की युद्धविराम की अपील
🔸हृदयगति रुकने से हो रही मौतों पर उठाया कदम, अब 50 से अधिक उम्र के श्रद्धालु जांच के बाद ही जा सकेंगे केदारनाथ
🔸पर्वतारोही नीतीश सिंह माउंट कोजास्को पर फहराएंगे तिरंगा, राजस्थान के राज्यपाल भेंट किया राष्ट्रीय ध्वज
🔸कर्नाटक सरकार धर्मांतरण विरोधी क़ानून लागू करने के लिए ला रही है अध्यादेश, आर्कबिशप नाख़ुश
🔸कोविड-19: देश में संक्रमण के 2,841 नए मामले सामने आए, नौ लोगों की मौत
🔸जम्मू कश्मीरः सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या में थे शामिल
🔸राहुल पंडिता की हत्या के बाद 350 कश्मीरी पंडितों का नौकरियों से सामूहिक त्यागपत्र; पीएमओ और गृह मंत्रालय को भेजी प्रतिलिपि
🔸ज्ञानवापी की वीडियोग्राफी शनिवार से शुरू; मस्जिद प्रबंधन ने दिए सहयोग के संकेत, सुपीम कोर्ट का तत्काल रोक लगाने से इनकार
🔸भारत के सभी पंथ और समुदाय का एक ही लक्ष्य वसुधैव कुटुंबकम: योगी आदित्यनाथ
🔸भारत के साथ ‘सार्थक व रचनात्मक संवाद’ का माहौल नहीं, निकट भविष्य में किसी भी वार्ता की संभावना नहीं : पाकिस्तानी विदेश कार्यालय
🔸शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन रही गिरावट, सेंसेक्स 137 अंक टूटा
🔸संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद का हुआ निधन, 40 दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान
🔸6G लाने की तैयारी में Samsung, 5G से 50 गुना तेज होगी इंटरनेट की स्पीड
🔹जूनियर निशानेबाजी विश्व कप : भारत ने चार और स्वर्ण पदक जीते
🔹थॉमस कप: भारतीय सूरमाओं के तूफान में उड़ी डेनमार्क, पहली बार फाइनल में पहुंच रचा इतिहास
🔹भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम का कमाल, 43 साल बाद पदक पक्का, मलेशिया को हराया
🔹RCB vs PBKS IPL 2022: पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रन से हराया, दर्ज की बड़ी जीत।