चलती ट्रेन से युवती को फेंका, स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया
समस्तीपुर ! चलती ट्रेन से एकयुवती को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा रेलवे फाटक संख्या 50 सी के ओएचई पोल संख्या 31/12 के निकट किसी ने ट्रेन से फेंक दिया गया, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है !
पीड़िता की पहचान बेगूसराय ज़िले के बरौनी हाजीपुर टोला निवासी राजेश कुमार महतो की एएनएम की छात्रा अंकिता साक्षी के रूप में किया गया है !
वहीं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के पुलिस निरीक्षक एन के सिन्हा ने बताया घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अस्पताल पहुँचकर पीड़ित लडक़ी का ईलाज कराते हुए उनके परिजन को मोबाईल से सूचना दी गई है, वहीं ज़ख्मी लड़की का ईलाज किया जा रहा है ! इधर ज़ख्मी युवती के परिजन के आने का प्रतीक्षा किया जा रहा है !
बताया जा रहा है कि युवती मुज़फ़्फ़रपुर से बरौनी अपने घर जनसाधारण ट्रेन से जा रही थी, वह मुज़फ़्फ़रपुर के एएनएम स्कूल की छात्रा है !