खगड़ियाताजा ख़बरेंदेशबड़ी ख़बरेंबिहारब्रेकिंग न्यूजराज्य

पंच सरपंचों ने मानसी सीओ के संवेदनहीनता, कर्तव्यहीनता एवं अड़ियल रवैया के खिलाफ जमकर किया नारेबाजी, बर्खास्तगी का किया मांग

पंच सरपंच संघ ने मानसी प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया धरना प्रदर्शन सभा
पंच सरपंचों ने मानसी सीओ के संवेदनहीनता, कर्तव्यहीनता एवं अड़ियल रवैया के खिलाफ जमकर किया नारेबाजी, बर्खास्तगी का किया मांग
18 से 25 महीने का लंबित वेतन भत्ता भुगतान करने की किया मांग

IMG-20230731-WA0012
God grace school bhore gopalganj

मानसी सीओ अपने अड़ियल रवैये कर्तव्यहीनता एवं बड़बोलेपन से बाज आवें – किरण देव यादव
मांगे पूरी नहीं होगी तो आंदोलन होगा तेज, जिम्मेदार होगा सरकार प्रशासन – मनोज कुमार

IMG-20231017-WA0059
IMG-20240210-WA0001
IMG-20231211-WA0000
2021-02-27

मानसी, बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ मानसी के बैनर तले बीडीओ सीओ का घेराव धरना प्रदर्शन सभा किया गया, जिसका नेतृत्व संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया तथा अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया।
सर्वप्रथम अमर शहीद धन्ना माधव के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर विभिन्न मार्गों से जुलूस निकालकर प्रखंड कार्यालय पहुंच प्रदर्शन कर सभा में तब्दील हो गया।
प्रदर्शन में बीडीओ विशेषकर सीओ के संवेदनहीनता अनुशासनहीनता कर्तव्यहीनता एवं अव्यवहारिक अड़ियल रवैया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं घोर निंदा किया। उमस भरी गर्मी एवं बारिश में भींग कर आंदोलन कारी पंच सरपंचों से नहीं मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया तथा सीओ को बर्खास्त करने की मांग किया।

IMG-20231017-WA0059
Competition Coaching 9x4=1 copy.jpg221
FB_IMG_1703555643579

सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने आग्रह पर कार्रवाई हेतु एसडीओ कार्यालय में अभिलेख खोलने, नोटिस तामिल हेतु चौकीदार देने, किराए भवन पर चल रहे ग्राम कचहरी का लंबित भाड़ा भुगतान करने, बुनियादी सर्व सुविधा शौचालय चापाकल बिजली फर्नीचर ब्यवस्था करने, चपरासी बहाल करने का बुनियादी मांग किया।
प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने न्याय का प्रतीक पाग व प्रशिक्षण देने, इंफ्रास्ट्रक्चर का 3 लाख रुपए भुगतान करने, ब्लॉक अंचल थाना में जनता दरबार में सरपंच को सम्मान देने, आमीन न्याय मित्र न्याय सचिव उपलब्ध कराने का मांग किया।

प्रदर्शन में सरपंच सौदागर यादव भरत यादव चंदा देवी निर्मला देवी यमुना देवी, अमरदीप यादव बाल्मीकि कुमार कमलकशोर, कैलाश, अनिता देवी, नीलू, राजेश कुमार, मनोरमा देवी, सुधा देवी आदि ने पंच सरपंचों को सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने एवं भत्ता वृद्धि कर न्यूनतम मजदूरी के तहत 21हजार रुपए करने का मांग किया।
सैकड़ों पंच सरपंचों ने सीओ प्रभात कुमार के मनमानी लापरवाही कर्तव्यहीनता संवेदनहीनता अव्यवहारिक अड़ियल रवैया के खिलाफ जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री से शिकायत कर बर्खास्त करने का निर्णय लिया।

सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि जहां एक तरफ पंच सरपंच सम्मान की लिए संघर्ष कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मानसी सीओ प्रभात कुमार द्वारा अपमानित किया जाता है, प्रतिनिधिमंडल से मिलने, वार्ता करने, मांग पत्र लेने से भी इंकार जाता है, सीओ पर कार्रवाई नहीं होगी तो पंच सरपंच संघ आक्रामक आंदोलन करने को विवश होंगे, जिसका परिणाम सरकार एवं जिला प्रशासन की होगी।

IMG-20230731-WA0012
3
Back to top button
error: Content is protected !!