जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने पतैली पुर्वी पंचायत में बेकरी हाउस सहित अन्य योजना का किया निरीक्षण।

जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने पतैली पुर्वी पंचायत में बेकरी हाउस सहित अन्य योजना का किया निरीक्षण।
समस्तीपुर जिला अंतर्गत उजियारपुर प्रखंड में आज दिनांक 07.12.2022 बुधवार को जिलाधिकारी समस्तीपुर योगेंद्र सिंह के द्वारा उजियारपुर अंचल/प्रखंड एवं अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया गया।
वहीं प्रखंड मुख्यालय से सटा पतैली पूर्वी पंचायत के रामपुर एकशिला में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से स्थापित बेकरी हाउस, जल जीवन हरियाली अंतर्गत बना कुआ आदि की निरीक्षण किया।
आगे उन्होंने लखनीपुर में अपताल, बिरनामा तुला स्थित पंचायत सरकार भवन, सुपौल में विद्यालय एवं देसुआ पंचायत में रेकप्वाइंट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर भृगु नाथ सिंह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन, जिला उद्योग महाप्रबंधक नवल किशोर, उजियारपुर अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा के साथ अन्य उपस्थित थे।
















