प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता एम एन डी हाई स्कूल, रायपुर के खेल मैदान में प्रारंभ

प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता एम एन डी हाई स्कूल, रायपुर के खेल मैदान में प्रारंभ
उजियारपुर प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन आज एम एन डी हाई स्कूल , रायपुर के खेल मैदान में प्रारंभ हुआ।
प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन प्रखंड प्रमुख रंजू कुमारी , आयोजन समिति के सचिव बीईओ नागेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार , समाज सेवी अनिल कुंवर ने दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख रंजू कुमारी ने बच्चों से कहा यह प्रतियोगिता खेल के साथ साथ स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है।
वहीं बीईओ नागेंद्र कुमार ने प्रखंड के मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से आये सभी प्रतिभागियों को कहा कि खेल प्रतियोगिता से बच्चों के शारिरिक , मानसिक विकास के लिए जरूरी है।
कार्यक्रम में मंच का संचालन कर रहे शिक्षक सिद्धार्थ शंकर ने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले यह कार्यक्रम प्रखंड के सभी विद्यालयों के बच्चे जिनका चयन विद्यालय स्तर पर हुआ है उन सभी छात्र छात्राओं का प्रतियोगिता प्रखंड स्तर पर भाग ले रहे हैं साथ ही इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में सर्वांगीण विकास होगी।
यह आयोजन शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिला पदाधिकारी समस्तीपुर एवं जिला खेल पदाधिकारी समस्तीपुर के आदेशानुसार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उजियारपुर के निर्देश में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी , फुटबॉल और खो खो का प्रतिस्पर्धा होना है।
बताते चलें कि एथलेटिक्स के लिए तीन आयु वर्ग क्रमशः अंडर – 12, अंडर – 14 और अंडर – 17 वर्ग के बालक एवं बालिका भाग लिया ।
अंडर – 12 बालक बालिका के लिए 60 मीटर की दौड़, 300 मीटर दौड़ लंबी कूद, लेदर डीयू बॉल खेल तथा अंडर – 14 एवं अंडर – 17 वर्ग के बालक और बालिकाओं का 100 मीटर एवं 800 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ।
मौके पर लेखापाल अनीश कुमार, शिक्षक अजय कुमार झा, राहुल कुमार , संजीव कुमार , मो. वसी इमाम, सुधाकर महतो अविनाश कुमार, पवन कुमार राय, दिलीप कुमार चौधरी, राम भरोस चौरसिया, रामानुज कुमार, देव नारायण राय,मनोज कुमार साह, दिवाकर प्रसाद सिंह, राम सुबोध पंडित, सीमा गिरी, सुनील कुमार ठाकुर, रमेश कुमार मो. नवाज़, आदि मौजूद थे।
















