ताजा ख़बरेंदेशपटनाबड़ी ख़बरेंबिहारब्रेकिंग न्यूजराज्य

डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष से मिले कोविड फ्रंटलाइन वर्कर

डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष से मिले कोविड फ्रंटलाइन वर्कर

IMG-20230731-WA0012
God grace school bhore gopalganj

पटना: कोविड़ फ्रंटलाइन क्रैश कोर्स से प्रशिक्षित फ्रंटलाइन वर्करों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा से पटना स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा। तथा भुखमरी का शिकार फ्रंटलाइन वर्करों को योगदान हेतु आग्रह किया।

IMG-20231017-WA0059
4564 copy
IMG-20240416-WA0013

विदित हो कि प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के माध्यम से देश के 26 राज्यों में एक लाख से अधिक युवा क्रैश कोर्स कर चुके हैं। देशभर के 111 केंद्रों पर चले प्रशिक्षण के बाद यह युवा 3 महिने का ऑन जॉब ट्रेनिंग भी ले चुके हैं। विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र तथा रेफरल अस्पताल जैसे केंद्रों पर युवा कोविड काल के दौरान अपनी सेवाएं भी दिए हैं।

IMG-20240416-WA0013
4564 copy

बताया जाता है कि कुछ राज्यों में इनकी बहाली भी हो गई है। लेकिन बिहार में अभी बहाली से युवा वंचित है। इसी के संबंध में फ्रंटलाइन वेरियर यूनियन बिहार के अध्यक्ष मंदिर कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष से मिलकर अपने योगदान की गुहार लगाई।

फ्रंटलाइन बैरियर के अनुसार मांग पत्र प्राप्त करने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोगों के बारे में सरकार विचार करेगी। वही नेता प्रतिपक्ष ने भी आश्वासन दिया कि सरकार तक इस बात को जरूर पहुंचाया जाएगा।

इस मौके पर आलोक कुमार, वेद प्रकाश तिवारी, सुमंत कुमार, अजहर अंसारी, अर्चना कुमारी, खुशबू कुमारी आदि उपस्थित रहे।

IMG-20230731-WA0012
3
Back to top button
error: Content is protected !!