ताजा ख़बरेंदेशबड़ी ख़बरेंबिहारब्रेकिंग न्यूजराज्य

हथुआ एसडीएम राकेश कुमार ने किया भाषण प्रतियोगिता का उद्धघाटन

हथुआ एसडीएम राकेश कुमार ने किया भाषण प्रतियोगिता का उद्धघाटन

God grace school bhore gopalganj

इस्लामिया उर्दू एकेडमी 10+2 मीरगंज में आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिता

status_me_status_IMG-20230201-WA0055
IMG_20230304_193511
2021-02-27

गोपालगंज: फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर आर्गेनाईजेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद के 160वीं जयंती के अवसर पर नेशन वाइड लेक्चर प्रतियोगिता कार्यक्रम के अंतर्गत इस्लामिया उर्दू एकेडमी 10+2 मीरगंज में भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में हथुआ एसडीएम राकेश कुमार मौजूद रहे।

IMG-20220415-WA0041
status_me_status_IMG-20230201-WA0055

प्रतियोगिता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसडीएम हथुआ राकेश कुमार ने कहा कि निश्चित तौर पर फेडरेशन के द्वारा लेक्चर प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि खून का कोई मजहब नही होता है। उन्होंने छात्र एवं छात्राओं के लेक्चर को ध्यानपूर्वक सुना एवं उनकी सराहना की।

फेडरेशन के बिहार चैयरमेन अनवर हुसैन एंव सदस्य एजाजुल हक द्वारा लेक्चर प्रतियोगिता में छात्रा फलक निगार को प्रथम, सुप्रिया मिश्रा को द्वितीय एंव प्रेमा जायसवाल को तृतीय स्थान मिलने की घोषणा की गयी।

उक्त विजेता प्रतिभागियों को फेडरेशन की ओर से अप्रैल माह में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में प्रशस्ति पत्र एंव मोमेंटो प्रदान किया जाएगा।
साथ ही साथ उन्हें नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने का भी मौका मिलेगा।

इस दौरान मुख्य रूप से एसडीएम हथुआ राकेश कुमार, समाजसेवी नवीन श्रीवास्तव, अनवर हुसैन, एजाजुल हक, प्रधानाध्यापक मोहम्मद वसी इमाम, सचिव मरमुबुल हुसैन, अध्यक्ष शराफत हुसैन, वकार अहमद, शाहिल होदा, वसीम अकरम, जुनैद अहमद, सिराजुल हक, एजाजुल रहमान शिबू, नसीम खान, ग़ोविन्द चौधरी,अरशद जुनैद, जगदीप सौरभ,कौशल किशोर समी, अधिवक्ता मोतीलाल प्रसाद उपस्थित रहे।

3
Back to top button
error: Content is protected !!