ताजा ख़बरेंदेशबड़ी ख़बरेंबिहारब्रेकिंग न्यूजराज्यसमस्तीपुर

प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय दक्ष खेल प्रतियोगिता हरदिश नारायण उच्च विद्यालय बेलरी में प्रारंभ।

प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय दक्ष खेल प्रतियोगिता हरदिश नारायण उच्च विद्यालय बेलरी में प्रारंभ।

God grace school bhore gopalganj

उजियारपुर प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन हरदीश नारायण उच्च विद्यालय बेलारी के प्रांगण में आज शुरू हुआ।
इस कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेंद्र कुमार, बेलारी पंचायत के मुखिया संतोष कुमार झा ,सरपंच योगेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापक शीला नाथ झा एवं शिक्षक श्री सिद्धार्थ शंकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेंद्र कुमार ने कहा कि छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की स्पर्धा का आयोजन जरूरी है।

status_me_status_IMG-20230201-WA0055
IMG_20230304_193511
2021-02-27

इस खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में अंडर-14 अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो, गोला फेक एवं कबड्डी स्पर्धा में प्रखंड के मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को भाग लेना है।
इसी क्रम में आज प्रतियोगिता के प्रथम दिवस को अंडर 14 वर्ग के विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन हुआ।

IMG-20220415-WA0041
status_me_status_IMG-20230201-WA0055

प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धा में क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में रवि कुमार, हिमांशु राज, मनीष कुमार वहीं छात्रा वर्ग में निभा कुमारी,विशाखा कुमारी ,नौशाबा प्रवीण, 200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में कृष कुमार, नीतीश कुमार,मो. जावेद, छात्रा वर्ग में निभा कुमारी ,बिपाशा कुमारी, आयुषी कुमारी, गोला फेंक स्पर्धा में तौहीद आलम मो. अरमान मो. रेहान ,छात्रा वर्ग में कहकशा प्रवीण, विभा कुमारी, मनीषा कुमारी , 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में छात्र वर्ग में हिमांशु राज ,विकास कुमार ,विवेक कुमार ,छात्रा वर्ग में रजिया खातून, प्रीति कुमारी, विजेता कुमारी, 600 मीटर दौड़ स्पर्धा के छात्र वर्ग में विकास कुमार ,मो. जावेद ,संजीव कुमार, छात्रा वर्ग में निभा कुमारी, पुष्पा कुमारी ,मीनाक्षी कुमारी ,लंबी कूद में छात्र वर्ग में शिवम कुमार, कृष कुमार, विवेक कुमार, हिमांशु राज वहीं ऊंची कूद स्पर्धा में छात्र वर्ग में हिमांशु राज, विकास कुमार, रौनक कुमार को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

मौके शिक्षक लेखापाल अनीश कुमार, शिक्षक अजय कुमार झा, राहुल कुमार, मोहम्मद वसी इमाम,रामानुज कुमार, संजीव कुमार, रामभरोस चौरसिया, देवनारायण राय, सुनील कुमार, मनोज कुमार साह ,सीमा गिरी , निसाद अहमद,राजीव कुमार आदि शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दी।

3
Back to top button
error: Content is protected !!