फीस न जमा होने पर मैडम जी ने बच्चे को दी ऐसी सज़ा कि बच्चा हुआ अस्पताल में भर्ती

फीस न जमा होने पर मैडम जी ने बच्चे को दी ऐसी सज़ा कि बच्चा हुआ अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट: रवि प्रताप आर्य
बलिया । ज्ञान कोई बाजार का वस्तु नहीं , मेले का प्रदर्शनी नहीं बल्कि मनुष्य व राष्ट्र केे विकास का अभिन्न अंग है। जिसको देने वाला विशुद्ध रुप से समाज का सेवी होना चाहिए न कि शिक्षा का कुशल व्यापारी। यदि जीवन में सच्चे गुरु की प्राप्ति हो जाए तो जीवन के समस्त समस्याओं का नाश हो जाएगा। गुरु का स्थान जीवन में सबसे महत्वपूर्ण होता है। जरा सोचिए यही गुरु रक्षक से भक्षक बन जाए तो समाज व राष्ट्र का क्या होगा? रसड़ा से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां विद्यार्थी द्वारा शुल्क न जमा करने पर उसे ऐसी सजा दी गई कि विद्यार्थी लकवे का शिकार हो गया ।
विद्यार्थी के अभिभावक ने स्कूल के अध्यापक व अध्यापिका के विरुद्ध रसड़ा पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। विद्यार्थी के पिता सेराज अख्तर( निवासी पुरानी मस्जिद रसड़ा) ने अपने तहरीर में उल्लेखित किया है कि मेरा पुत्र अयाज़ अख्तर (लगभग 6 वर्ष) जो रसड़ा मिशन रोड़, जुगनु अस्पताल के बगल में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल रसड़ा में कक्षा एक में पढ़ता है। मेरे पुत्र का पिछले महिने का स्कूल का मासिक शुल्क बकाया था। स्कूल के अध्यापकों द्वारा उसे फीस लाने को कहा गया था परन्तु बच्चा घर पर किसी से कहना भुल गया था। दिनांक 27-01-2023 को प्रतिदिन की तरह बच्चा स्कूल गया। स्कूल की कक्षाध्यापिका ने बच्चे की फीस न जमा होने की वजह से बच्चे के दोनों हाथ ऊपर उठवाकर लगभग चार घण्टे खड़े करवाए थे।
इतने देर तक हाथ ऊपर कर खड़े होने के कारण बच्चा बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। बच्चे की हालत बिगड़ते देख अपने आपको बचाने की नियत़ से स्कूल के प्रिंसिपल महोदय फरार हो गए। बच्चे के पिता का कहना है कि स्कूल के छोटे छोटे बच्चे मेरे पुत्र को साइकिल पर लादकर घर लाए। अपने पुत्र को बेहोश पाकर आनन फानन में पिता उसे तत्काल रसड़ा अस्पताल ले गए । जहां बच्चे की हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि बच्चे का बायां हाथ व पैर काम नहीं कर रहा है । जिसकी वजह से डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। वहीं पिता सेराज़ अख्तर ने परफेक्ट 24 न्यूज़ के यूपी हेड रवि आर्य से टेलीफोनिक बातचीत में बताया कि मैंने अपने पुत्र के संबंध में रसड़ा थाने में दिल्ली पब्लिक स्कूल रसड़ा के विरुद्ध तहरीर दिया है। स्कूल की एक अध्यापिका व प्रिंसिपल की वजह से मेरा बच्चा लकवे का शिकार हो गया है। अभी मऊ में बच्चे का इलाज चल रहा है। रसड़ा पुलिस से कानूनी कार्यवाही करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
















