पूसा:अनशन का दूसरा दिन जारी रहा प्रखंड प्रशासन का नहीं कोई सकारात्मक पहल:- जीवछ पासवान।

पूसा:अनशन का दूसरा दिन जारी रहा प्रखंड प्रशासन का नहीं कोई सकारात्मक पहल:- जीवछ पासवान।
अनशनकारियों से 13 सूत्री मांगों को लेकर सकारात्मक वार्ता आज नहीं हुआ तो कल प्रखंड प्रशासन का होगा पुतला दहन:- अमित कुमार।
प्रखंड मोरसंड पंचायत पासवान टोला तक पहुंच पथ सड़क का निर्माण कराने एवं विभिन्न पंचायत में पूर्व में बासगीत पर्चा दिया गया वैसे भूमिहीनों बेदखल पर्चा धारियों को दखल कराकर वास आवास का निर्माण कराई जाए। :- उपेंद्र राय।
प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा योजना,जन वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, पशु शेड, कबीर अंत्येष्टि, आदि योजनाओं में हो रही धांधली पर रोक लगाते हुए लाभार्थियों को दिलवाने का गारंटी की जाए।:- रौशन कुमार।
खेग्रामस के झंडा बैनर तले आज दूसरा दिन अनिश्चितकालीन अनशन खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार, कैलाश राम,जयकला देवी द्वारा प्रखंड के मोरसंड पंचायत पासवान टोला में सड़क निर्माण कराने, प्रखंड के सभी पंचायतों में वंचित गरीब भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराकर वास आवास देने की गारंटी करने, पूर्व से वासगीत पर्चा दिया गया वैसे भूमिहीनों बेदखल पर्चाधारियों को दखल कराकर वास निर्माण कराने, प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पशु शेड, वृद्धावस्था पेंशन, कबीर अंत्येष्टि, आदि योजना में लूट खसोट पर रोक लगाते हुए जांच कराकर करवाई करने, आंगनवाड़ी में सीडीपीओ कार्यालय द्वारा अवैध राशि की उगाही पर जांच कर कार्रवाई करने, दक्षिणी हरपुर पंचायत वार्ड-9 एवं मोरसंड पंचायत बिरौली चौक पर अतिक्रमण मुक्त कराने, दाखिल खारिज के नाम पर अवैध वसूली पर रोक लगाने, प्रखंड के सभी पंचायतों में अधूरे नल-जल योजना कार्य अविलंब पूरा कराने सहित 13 सूत्री मांग को लेकर अनशन के समर्थन में सभा आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता के खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार व संचालन भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया। सभा को सम्बोधित खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान, खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) जिला सचिव रौशन कुमार, माले जिला कमिटी सदस्य संजीत पासवान, आरवाईए जिला कमिटी सदस्य चंदन कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया।
खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान ने कहा कि पूसा प्रखंड मुख्यालय पर चल रहे खेग्रामस बैनर तले अनशनकारियों से दूसरा दिन बीत जाने के बावजूद भी अनशन जारी रहा प्रखंड प्रशासन का नहीं कोई सकारात्मक पहल लेकर कल से आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
खेग्रामस जिला जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय ने कहा कि प्रखंड मोरसंड पंचायत पासवान टोला तक पहुंच पथ सड़क का निर्माण कराने एवं विभिन्न पंचायत में पूर्व में बासगीत पर्चा दिया गया वैसे भूमिहीनों बेदखल पर्चा धारियों को दखल कराकर वास आवास का निर्माण कराई जाए।
भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि 13 सूत्री जनहित मांगों को लेकर कल से चल रहा अनशनकारियों से सकारात्मक वार्ता आज नहीं हुआ तो कल प्रखंड प्रशासन का होगा पुतला दहन।
इंकलाबी नौजवान सभा आरवाईए जिला सचिव सह भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा योजना, जन वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, पशु शेड, कबीर अंत्येष्टि, आगनबाड़ी सीडीपीओ कार्यालय के द्वारा पैसा उगाही आदि योजनाओं में हो रही धांधली पर रोक लगाते हुए लाभार्थियों को दिलवाने का गारंटी की जाए।
मौके पर उपस्थित माले जिला कमिटी सदस्य महेश कुमार सिंह, संजीत पासवान, आरवाईए जिला कमिटी सदस्य चंदन कुमार, मो. इस्तेखार, माले प्रखंड कमिटी सदस्य रामविलास पासवान, सुनीता देवी, सिंधु देवी, बतहु महतो मो.याशिन, इंद्रदेव कुमार, राजकुमार, सीमा देवी, अनीता देवी, सोना देवी, रोशनी कुमारी, किरण देवी आदि उपस्थित थे।