मानसिक रूप से विक्षुब्ध व्यक्ति ने उजियारपुर थाना अध्यक्ष को मारा थप्पड़

मानसिक रूप से विक्षुब्ध व्यक्ति ने उजियारपुर थाना अध्यक्ष को मारा थप्पड़।
समस्तीपुर जिला अंतर्गत उजियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत का एक व्यक्ति होली के दिन से ही मानसिक रूप से डिप्रेशन का शिकार था।
बताया जा रहा है कि होली के दिन किसी बात को लेकर दो पक्ष में लड़ाई झगड़ा हुआ था जिसके बाद पंचायत की भी बात सामने आई थी जिसे लेकर आज दिनांक 21/03/2023 को पंचायत भी बुलाई गई थी, जहां पर हो हल्ला होना शुरू हो गया जिसके बाद थानाध्यक्ष को उक्त जगह पर बुलाने एक व्यक्ति उजियारपुर थाना पर पहुंच गया जहां उसने किसी बात को लेकर थाना अध्यक्ष को एक लप्पर पर खींच कर दे दिया, वहीं व्यक्ति की पहचान रायपुर पंचायत वार्ड 4 निवासी रामसेवक महतो उम्र 42 वर्ष पिता कांगली महतो के रुप में किया गया है।
जैसे यह बात लोगों के कान तक पहुंची यह बात समूचे उजियारपुर थाना क्षेत्र में आग के तरह फैल गई।
वहीं स्थानीय लोगों का माने तो उक्त युवक मानसिक रूप से पिछले कुछ दिनों डिस्टर्ब चल रहा था, जिसे लेकर एक बार पहले भी उजियारपुर थाना में पदस्थापित एक दरोगा से इस तरह का हरकत कर चुका था,
वहीं इस घटना के बाद उस युवक को उजियारपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने हाजत में बंद कर रख लिए हैं वही अब दलसिंहसराय अनुमंडल न्यायालय ही यह तय करेगी कि मानसिक रूप से विक्षुब्ध युवक को छोड़ती है या जेल में चक्की पीसने भेजती है।