पूसा जीवका ने दीन दयाल ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया

पूसा जीवका ने दीन दयाल ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया!
पूसा :इस मेले का उदघाटन वरीय कृषि वैज्ञानिक रविंदर तिवारी(कृषि विज्ञान केंद्र)प्रखंड परियोजना प्रबंधक मो० साहेब, जीविका जिला कार्यालय से उपस्थित अभिषेक आनंद, कुणाल कुमार,नीरज कुमार, प्रखंड जीविका कार्यालय से उपस्थित सभी कर्मी एवम संकुल संघ की अध्यक्ष निलीमा देवी , गीता कुमारी एवं अन्य जीविका दीदियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस रोज़गार मेले के माध्यम से 782 युवक–युवतियों ने अपना निबंधन करवाया। इस मेले में कुल 11कंपनियों ने सीधी नौकरी, 3 डीडीयू जीकेवाई प्रशिक्षण केंद्रों सहित RSETI ने भाग लिया। उपरोक्त नियोक्ताओं एवं प्रशिक्षण केंद्रों के द्वारा 176 युवक युवतियों को डायरेक्ट प्लेसमेंट के तहत ऑफर लेटर देकर उन्हें आगे चयन की प्रक्रिया के लिए चुना गया।
डीडीयू जीकेवाई के माध्यम से रोजगार परक कौशल प्रशिक्षण हेतु 212 अभ्यथियों ने अपना आवेदन दिया। वहीं स्वरोजगार के लिए 152 अभ्यर्थियों ने RSETI के स्टॉल पर अपना आवेदन दिया।