सर्राफा व्यवसायी संघ की बैठक में सुरक्षा के मुद्दे पर हुई चर्चा ,थानाध्यक्ष को किया गया सम्मानित

सर्राफा व्यवसायी संघ की बैठक में सुरक्षा के मुद्दे पर हुई चर्चा ,थानाध्यक्ष को किया गया सम्मानित।
दलसिंह सराय :स्थानीय वर्णवाल धर्मशाला में दलसिंहसराय सर्राफा व्यवसायीओ की बैठक श्री रामप्रीत ठाकुर की अध्यक्षता में हुई एवं संचालन सुनील कुमार बमबम ने किया।बैठक में सुरक्षा के मुद्दे पर दलसिंहसराय के थानाध्यक्ष श्री सुनील कुमार के साथ जमकर चर्चा हुई।
बैठक में सभी व्यवसायियों को अपने दुकान के अलावे सड़क पर कैमरा एवं अलार्म लगाने, संध्या 7 बजे तक दुकान को बंद करने,दुकान में जांच पड़ताल करके स्टॉफ को रखने,शहर के सभी चौक चौराहों पर जन सहयोग सें चेक पोस्ट वेरियर लगाने, शहर में पैदल गस्ती कराने के साथ-साथ अपने-अपने दुकानों में लाठी डंडा एवं छत के ऊपर ईट पत्थर रखने की बात कही गई।
साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करने, अपरिचित व्यक्तियों सें खरीद विक्री नहीं करने दुकान में गोदरेज का मजबूत शेफ लगाने दुकान में कम सें कम सामान रखने की सुझाव दी गई।मौके पर संघ कि ओर सें पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष श्री सुनील कुमार को चादर,माला,पाग सें सम्मानित किया गया।
साथ ही सर्वसम्मति सें पुराने संघ को भंग करते हुए फिर सें चुनाव कराकर नई कमिटी बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक को हरिओम प्रसाद,चन्दन प्रसाद,बिनोद कुमार प्रसाद,अनिल सोनी,संजय सोनी, रजनीश कुमार, मुकेश ठाकुर, उमेश ठाकुर आकाश सोनी, संजीव प्रकाश आदि ने सम्बोधित किया
एव सोहन ठाकुर,जयंत कुमार,उपेंद्र ठाकुर,आलमगीर अंसारी, गुड्डू ठाकुर,क्रमचंद प्रसाद मिंटू, जय नारायण ठाकुर, गोपाल ठाकुर, जगन्नाथ प्रसाद, अशोक जौहरी, सुनील ठाकुर, परमजीत कुमार, दीनानाथ प्रसाद, संजीव कुमार बॉबी, विवेक सोनी, नरेश प्रसाद साह,आशीष कुमार गोपू, सोनू कुमार सहित सैकड़ो व्यवसायी उपस्थिति थे!