भीषण सड़क हादसे में स्कूली बच्चे की हुई दर्दनाक मौत, पतैली पुर्वी पंचायत वॉर्ड सात की घटना

भीषण सड़क हादसे में स्कूली बच्चे की हुई दर्दनाक मौत, पतैली पुर्वी पंचायत वॉर्ड सात की घटना
उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली गांव स्थित, विशनपुर दलसिंहसराय मुख्य मार्ग पर, धमुआं चौक के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से, एक स्कूली बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल पर ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। मृत किशोर की पहचान पतैली गांव निवासी मुकेश कुमार पाठक के 13 वर्षिय पुत्र, आर्यन राज के रूप में की गयी है।
मृत किशोर रामचंदरपुर अंधैल पंचायत स्थित सेंट जेवियर्स एकेडमी नामक विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र था। वहीं घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने विशनपुर दलसिंहसराय मुख्य पथ को, धमुआं चौक के पास बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया। वहीं घटना की सुचना पर घटनास्थल पर पहुंची, स्थानीय उजियारपुर थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक, राजीव रंजन कुमार ने, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जूट गये हैं।
घटना गुरुवार 23 मार्च के अहले सुबह की बतायी जा रही है।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, पतैली गांव निवासी मुकेश कुमार पाठक का पुत्र आर्यन राज, रोजाना की तरह ही साईकिल से अपने विद्यालय जा रहा था।
जहां घर से कुछ ही दूर जाने के बाद दलसिंहसराय विशनपुर पथ पर धमुआं चौक के पास, सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उक्त किशोर को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।