ताजा ख़बरेंदेशबड़ी ख़बरेंबिहारब्रेकिंग न्यूजराज्यसमस्तीपुर

अनुरक्षकका बकाया मानदेय भुगतान करो।अनुरक्षक को स्थाई करो

अनुरक्षकका बकाया मानदेय भुगतान करो।अनुरक्षक को स्थाई करो!

20230417_061844-01
God grace school bhore gopalganj

समस्तीपुर :अनुरक्षक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दो। चयनितअनुरक्षक से चाभी छीनना बन्द कराई जाय। बिहार राज्य अनुरक्षक संघ जिला कमिटी समस्तीपुर के आहवान पर समस्तीपुर जिला समाहरणालय गेट के समक्ष एक दिवसीय प्रदर्शन आयोजित किया गया

status_me_status_IMG-20230201-WA0055
IMG_20230304_193511
2021-02-27

जिसकी अध्यक्षता जितेन्द्र कुमार कुशवाहा , बिहार राज्य अनुरक्षक संघ जिला अध्यक्ष ने किया व संचालन विष्णुदेव महतो, बिहार राज्य अनुरक्षक संघ जिला सचिव ने किया। प्रदर्शन मे एक सभा भी किया गया सभा को मुख्य वक्ता मनोज कुमार गुप्ता, वरीय अधिवक्ता, सी. आई. टी.यु . जिला सचिव, डा. एस. एम. ए. इमाम, वरीय अधिवक्ता आटो रिक्शा चालक संघ जिला मंत्री , भोला राय, कोषाध्यक्ष,डी. एफ. वाय. आई. समस्तीपुर मौजूद रहे।

IMG-20220415-WA0041
status_me_status_IMG-20230201-WA0055

सभा में नल जल योजना मे बहाल अनुरक्षक को मानदेय का भुगतान कराई जाय। नल जल योजना के उपभोक्ता से 30रुपया प्रति माह वसुली कराई जाय। नल जल योजना में उपभोक्ता से बकाया राशि भुगतान कराई जाय। नल जल योजना मे बहाल अनुरक्षक को स्थाई किया जाय। नल जल योजना मे बहाल अनुरक्षक को व्यक्तिगत (स्वय ) के बैंक खाता मे भुगतान कराई जाय। नल जल योजना मे बहाल अनुरक्षक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाय।नगर निकाय क्षेत्र में पड़ने वाले अनुरक्षक/कर्मी को स्थाई किया जाय। नगर निकाय क्षेत्र में पड़ने वाले अनुरक्षक /कर्मी का मानदेय भुगतान कराई जाय। चयनित अनुरक्षक से चाभी छीनना बन्द कराई जाय।

अनुरक्षक को पर झूठा मुकदमा दर्ज कराना बन्द कराई जाय। सभा मे दीपक के,चन्दन कुमार , उर्मिला देवी, पुजा देवी, पार्वती देवी, कविता कुमारी, श्रवण कुमार मंडल, कैलाश सिंह, कमलेश कुमार ठाकुर, घनश्याम शर्मा, कामनी कुमारी, उमेश राय,सत्तो राम, बलवीर सिंह, अजीत कुमार, धनजय सिंह, गोविन्द मुरारी, अमित कुमार, सुमित कुमार, सुमन कुमार, उमेश राय, दीपक राम, अरुण कुमार यादव, आदि मौजूद रहे।

3
Back to top button
error: Content is protected !!