हसनपुर विधानसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य : सुभाषचंद्र यादव

हसनपुर विधानसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य : सुभाषचंद्र यादव
समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने हसनपुर प्रखंड के औरा पंचायत मध्य विद्यालय पटसा के प्रांगण में राष्ट्रपति अभिभाषण कार्यक्रम का आयोजन किया । जहाँ सैकड़ों लोगों को राष्ट्रपति के अभिभाषण को सुनाया गया ।
जहां हसनपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष संजय सिंह लल्लू ने अध्यक्षता में भाजपा नेताओं ने अपना अपना विचार प्रकट किया । कार्यक्रम में हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखंड के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सुभाषचंद्र यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा सदन में 31 जनवरी को दिये गए अभिभाषण को पार्टी आलाकमान निर्देशानुसार देश के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है । बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने राष्ट्रपति द्वारा दिये गए अभिभाषण को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 2024 के लोक सभा चुनाव में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी को तीसरी बार हिन्दुस्तान की गद्दी पर बैठाने का दृढ़ संकल्प भारतीय जनता पार्टी ने लिया है ।
मौके पर उपसरपंच प्रभात कुमार मिश्रा एवं टुनटुन मिश्र सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया । वहीं हसनपुर विधानसभा प्रभारी सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक निषाद , हसनपुर विधानसभा के संयोजक सह औरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ झा , भाजपा नेता सह रोसड़ा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजभूषण चौधरी , भाजपा जिला नेता सह सकरपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया जयप्रकाश राय , एनजीओ संयोजक नीरज सिंह , धमेन्द्र सिंह , प्रियदर्शी चौहान , सरोज ठाकुर , गायत्री सिंह आदि सैकड़ों वक्ता ने अपना अपना विचार व्यक्त किया ।