ताजा ख़बरेंदेशबड़ी ख़बरेंबिहारब्रेकिंग न्यूजराज्यसमस्तीपुर

एसएफआई कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि!

एसएफआई कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि!

20230417_061844-01
God grace school bhore gopalganj

खूब की सैरे चमन फुल चुनी साद रहे,फांसी पर जाता हूं मैं गुलशन तेरा आबाद रहे!

status_me_status_IMG-20230201-WA0055
IMG_20230304_193511
2021-02-27

विभूतिपुर: भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई के बैनर तले प्रखंड के जेपीएनएस हाई स्कूल के नजदीक से छात्र छात्राओं का एक जुलूस इंकलाब जिंदाबाद,एसएफआई जिंदाबाद,शहीद भगत सिंह तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंच जाएंगे,शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव अमर रहे,अमर शहीदों का पहला जारी रहेगा यह संग्राम,अमर शहीदों लाल सलाम आदि नारें लगाते हुए भगत सिंह पुस्तकालय भवन स्थित कर उनके स्मारक पर पहुंची।जहां उनके स्मारक पर छात्र छात्राओं द्वारा माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

IMG-20220415-WA0041
status_me_status_IMG-20230201-WA0055

उसके बाद एक संकल्प सभा की आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता जिला कमिटि सदस्य प्रिंस कुमार ने किया।सभा को एसएफआई बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य अवनीश कुमार,जिला कमिटि सदस्य आलोक कुमार,पूर्व छात्र नेता सतीश ठाकुर,न्यू केजीएन के शिक्षक मो० साबिर,वीकेडी सर,नीलकमल आदि ने संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह का परिचय देना वास्तव में सूर्य को दिया दिखाने के समान है।वे हम भारतीयों के रोम रोम में बसे हुए हैं।वे अपने देश के लिए तन मन धन को समर्पित कर दिए थे।देश सेवा के बदले उन्होंने हंसते हुए फांसी के फंदे को सुंदर मृत्यु मानते हुए अपनी शहादत दी थी।वे हम लोगों से भी आशा रखते थे कि जब कभी भारत पर संकट आए तो हमें देश के लिए समर्पित होना चाहिए।इसीलिए आज हम छात्र समुदाय भगत सिंह के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेते हैं।

इस मौके पर नेहा शर्मा,यास्मीन खातून,साजदा खातून,नीतू कुमारी,काजल कुमारी,संध्या कुमारी,फरहत जहां,विद्या कुमारी,साक्षी कुमारी,प्रियम कुमारी,मोहम्मद मुस्तफा,शाहिद परवेज,बबलू कुमार,विकी कुमार,अनीश कुमार,सुबोध कुमार,अंकित कुमार,मनीष कुमार,आयुष कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

3
Back to top button
error: Content is protected !!