ताजा ख़बरेंदेशबड़ी ख़बरेंबिहारब्रेकिंग न्यूजराज्यसमस्तीपुर

बिहार दिवस पर समस्तीपुर की हर्षप्रीत कौर गायिकी का उत्कृष्ट प्रदर्शन

बिहार दिवस पर समस्तीपुर की हर्षप्रीत कौर गायिकी का
उत्कृष्ट प्रदर्शन!

20230417_061844-01
God grace school bhore gopalganj

समस्तीपुर की बेटी हर्षप्रीत कौर ने बिहार दिवस पर अपना गायकी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और श्रोताओं ने जोरदार तरीके से तालियां के साथ स्वागत किया हर्षप्रीत सारेगमप और वोआईस औफ पंजाब सिजन 12 की फाइनलीस्ट रही है वह बहुत ही छोटी उम्र में संगीत की तरफ आकर्षित हो गई थी

status_me_status_IMG-20230201-WA0055
IMG_20230304_193511
2021-02-27

संगीत के क्षेत्र रुची को देखते हुए हर्षप्रीत के पिता ने उसका नामांकन बिहार सरकार के सात निश्चय स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत प्रोफेशनल कोर्स संगीत की शिक्षा में नामांकन कराया जिससे वह स्नातक कर रही है आज बहुत ही कम समय में लवली प्रोफेशनल युनीवर्सीटी की तरफ से पंजाब के बडे बड़े मंचो पर सुफी पंजाबी और शस्त्रीय गायन करती है हर्षप्रीत का कहना है की मेरे साथ एक बड़ा संजोग रहा जब मैं सारेगमप बिग गंगा पर थी तब मेरा सलेक्शन पंजाबी फोक गाने जुगनी जी पर हुआ और पंजाब के एक बड़े चैनल के जजों के विषेश डिमांड पर हुआ PTC पंजाबी में पदम श्री मालनी अवस्थी जी के गाये हुए फोक सईंया मिले लड़कईया हाए में का करु ।

IMG-20220415-WA0041
status_me_status_IMG-20230201-WA0055

हर्षप्रीत का कहना ने जब भी रियलिटी शौ वाले आप को रिजेक्ट करते है तो आप दुगुनी ताकत के साथ अपने मिशन में लग जाये रिजेक्शन से रोना नही चाहिए आप को साहन भुती तो मील जायेगी पर सफलता के लिए आप को शास्त्रीय संगीत सीखना होगा। में बिहार के युवाओं को बताना चाहती हूं बिहार सरकार के स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड से अपने सपनो को पंख लगा कर साकार करे!

3
Back to top button
error: Content is protected !!