बिहार दिवस पर समस्तीपुर की हर्षप्रीत कौर गायिकी का उत्कृष्ट प्रदर्शन

बिहार दिवस पर समस्तीपुर की हर्षप्रीत कौर गायिकी का
उत्कृष्ट प्रदर्शन!
समस्तीपुर की बेटी हर्षप्रीत कौर ने बिहार दिवस पर अपना गायकी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और श्रोताओं ने जोरदार तरीके से तालियां के साथ स्वागत किया हर्षप्रीत सारेगमप और वोआईस औफ पंजाब सिजन 12 की फाइनलीस्ट रही है वह बहुत ही छोटी उम्र में संगीत की तरफ आकर्षित हो गई थी
संगीत के क्षेत्र रुची को देखते हुए हर्षप्रीत के पिता ने उसका नामांकन बिहार सरकार के सात निश्चय स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत प्रोफेशनल कोर्स संगीत की शिक्षा में नामांकन कराया जिससे वह स्नातक कर रही है आज बहुत ही कम समय में लवली प्रोफेशनल युनीवर्सीटी की तरफ से पंजाब के बडे बड़े मंचो पर सुफी पंजाबी और शस्त्रीय गायन करती है हर्षप्रीत का कहना है की मेरे साथ एक बड़ा संजोग रहा जब मैं सारेगमप बिग गंगा पर थी तब मेरा सलेक्शन पंजाबी फोक गाने जुगनी जी पर हुआ और पंजाब के एक बड़े चैनल के जजों के विषेश डिमांड पर हुआ PTC पंजाबी में पदम श्री मालनी अवस्थी जी के गाये हुए फोक सईंया मिले लड़कईया हाए में का करु ।
हर्षप्रीत का कहना ने जब भी रियलिटी शौ वाले आप को रिजेक्ट करते है तो आप दुगुनी ताकत के साथ अपने मिशन में लग जाये रिजेक्शन से रोना नही चाहिए आप को साहन भुती तो मील जायेगी पर सफलता के लिए आप को शास्त्रीय संगीत सीखना होगा। में बिहार के युवाओं को बताना चाहती हूं बिहार सरकार के स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड से अपने सपनो को पंख लगा कर साकार करे!