ताजा ख़बरेंदेशबड़ी ख़बरेंबिहारब्रेकिंग न्यूजराज्यसमस्तीपुर

राम मनोहर लोहिया की जयंती पर नेताओ ने दी श्रद्धांजलि

राम मनोहर लोहिया की जयंती पर नेताओ ने दी श्रद्धांजलि!
लोहिया आश्रम समस्तीपुर में जिला जद यू की ओर से देश के महान समाजवादी चिंतक डॉ० राम मनोहर लोहिया जी के जयंती के अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

20230417_061844-01
God grace school bhore gopalganj

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला जद यू अध्यक्ष सह उजियारपुर के पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस तरह भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश के संविधानिक संस्थाओं को ध्वस्त कर भारत के संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं और बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान को समाप्त करना चाहते हैं यह देखकर सहसा लोहिया का वह नारा याद आता है कि” जिंदा कौमें 5 साल इंतजार नहीं करती”। आज देश अघोषित आपात काल की ओर अग्रसर है। बाबा साहब के संविधान पर हो रहे हमले के विरोध में जद यू ने आगामी 26मार्च को दिन के 10
बजे से।

status_me_status_IMG-20230201-WA0055
IMG_20230304_193511
2021-02-27

लक्ष्मी महतो बी० एड० कालेज, मिर्जापुर रोसरा में रोसरा अनुमंडल स्तर एवं 1बजे से जननायक कर्पूरी सभागार समस्तीपुर में समस्तीपुर अनुमंडल स्तरीय “भीम संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष श्री महेश्वर हजारी ,बिहार सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री श्री सुनील कुमार ,राज्यसभा सदस्य श्री रामनाथ ठाकुर , पूर्व सांसद श्री कैलाश बैठा ,पूर्व विधान पार्षद श्री राजेश राम एवं विधायक श्री रत्नेश सदा एवं विधायक अशोक कुमार मुन्ना रहेंगे।

IMG-20220415-WA0041
status_me_status_IMG-20230201-WA0055

श्रद्धांजलि देने वालों में सुमित्रा देवी, धर्मदेव कुशवाहा, प्रमोद मिलिंद, बनारसी ठाकुर, सुबोध सिंह, अनस रिजवान, दिनेश दास तांती, छेदी लाल भारतीय, रविंद्र ठाकुर, रज़ा अहमद, राज कुमार साह, बब्बलु यादव, वरुण साह, बालदेव सहनी, आदि उपस्थित रहे!

3
Back to top button
error: Content is protected !!