ताजा ख़बरेंदेशबड़ी ख़बरेंब्रेकिंग न्यूजराज्य

प्रशिक्षुओं के इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रशिक्षुओं के इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

IMG-20230731-WA0012
God grace school bhore gopalganj

बक्सर: डुमरांव रेलवे स्टेशन स्थित सभापति मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के D.El.Ed और B.Ed के प्रशिक्षुओं का स्कूल इंटर्नशिप कार्यक्रम चल रहा है। जिसके दौरान कल दिनांक 20/05/2023 दिन शनिवार को प्रयागराज संस्कृत उच्च विद्यालय डुमरांव में प्रशिक्षुओं द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे वर्ग 6, 7 तथा 8 के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।

IMG-20231017-WA0059
4564 copy
IMG-20240416-WA0013

प्रशिक्षुओं ने बताया कि निबंध लेखन प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चो की चिंतन क्षमता के साथ-साथ उनकी लेखन क्षमता एवं रचनात्मकता का भी विकास होता है।
निबंध लिखने का अभ्यास करने से बच्चो में लेखन कौशल का विकास होता हैं। यदि बच्चे निबंध लेखन की बारीकियों को सीखते हैं, पाठकों को कैसे बांधना है और लिखित शब्द का सही तरीके से उपयोग करके अपने विचारों को कैसे व्यक्त करना है, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए निबंध/अन्य कुछ भी लिखते है तो उन सबकी लेखन कौशल बेहतर हो सकती है।

IMG-20240416-WA0013
4564 copy

साथ ही साथ पिछली बार आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रधानाध्यापक द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक प्रभु नारायण पाण्डेय के अध्यक्षता में किया गया।

इस मौके पर D.El.Ed एवं B.Ed के प्रशिक्षु शिवम् गुप्ता, सिद्धि कुमारी, खुशबू कुमारी, काजल कुमारी, मो. जमाल ख़ान, सोनी कुमारी, नसरीन खातून, रोहित एवं आनंद मौजूद रहे।

IMG-20230731-WA0012
3
Back to top button
error: Content is protected !!