अपराधताजा ख़बरेंबड़ी ख़बरेंब्रेकिंग न्यूजराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना में बड़ा गड़बड़झाला आया सामने

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना में बड़ा गड़बड़झाला आया सामने.

IMG-20230731-WA0012
God grace school bhore gopalganj

• एक ही मोबाइल से 10 लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन.
• आयुष्मान भारत स्कीम पर CAG का बड़ा खुलासा.
•पहली अगस्त 2023 तक 24.33 करोड़ कार्ड बनाए गए
हैं.
• CAG ने आयुष्मान भारत योजना की खोली पोल,

IMG-20231017-WA0059
4564 copy
IMG-20240416-WA0013
Abhilasha Videograph 6x3 copy

3 बड़े खुलासे
1. मरे हुए मरीजों का किया गया इलाज.
योजना के तहत इलाज के दौरान 88,760 रोगियों की मृत्यु हो गई. इन रोगियों के संबंध में नए इलाज से संबंधित हजारों दावों को सिस्टम में भुगतान के रूप में दिखाया गया है. इनमें से करीब 3,903 मामलों में क्लेम की राशि का भुगतान अस्पतालों को कर दिया गया.

IMG-20240416-WA0013
4564 copy

2. एक ही मरीज को कई अस्पताल में इलाज लेते हुए दिखाया गया.
CAG को यह भी पता चला है कि एक ही मरीज को एक ही समय में कई अस्पतालों में भर्ती किया गया. इससे पहले 2020 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने भी इस मुद्दे को उठाया था.

3. एक ही मोबाइल नंबर पर लाखों लोगों का रजिस्ट्रेशन.
मोबाइल नंबर 9999999999 पर 7.49 लाख लोग रजिस्टर्ड मिले. 8888888888, 9000000000, 20, 1435 और 185397 जैसे नंबर पर भी काफी लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया था…

IMG-20230731-WA0012
3
Back to top button
error: Content is protected !!