गोपालगंजताजा ख़बरेंदेशबड़ी ख़बरेंबिहारब्रेकिंग न्यूजराज्य

बिना लाइसेंस पूजा पंडाल बनाने पर होगी कार्रवाई, 15 फरवरी को हर हाल में करना होगा विसर्जन

बिना लाइसेंस पूजा पंडाल बनाने पर होगी कार्रवाई, 15 फरवरी को हर हाल में करना होगा विसर्जन

IMG-20230731-WA0012
God grace school bhore gopalganj

गोपालगंज: उचकागांव थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

IMG-20231017-WA0059
4564 copy
IMG-20240416-WA0013
Abhilasha Videograph 6x3 copy

बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ कुमार प्रशांत ने कहा कि सरस्वती पूजा विद्या की देवी की पूजा है। इसलिए सभी लोग इसे धर्म शास्त्रों के नियमानुसार ही मनाएं। सरस्वती पूजा के दौरान डीजे और आर्केस्ट्रा पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है।

IMG-20240416-WA0013
4564 copy

उन्होंने कहा कि पहले सरस्वती पूजा गिने चुने जगह पर होता था। परंतु अब क्षेत्र के लगभग सभी मुख्य चौक-चौराहों व सड़कों पर इसका आयोजन किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी पूजा समितियों को आवेदन देकर लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया है। बिना लाइसेंस लिए पूजा पंडाल का निर्माण करने पर कार्रवाई की जाएगी।

पूजा पंडाल के आसपास दर्शनार्थियों को सुविधा प्रदान करने और असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सभी पूजा समिति कम से कम 20 वॉलंटियर्स तैनात करें। विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे और आर्केस्ट्रा का उपयोग न करें। यदि कोई पूजा समिति लाइसेंस के मानकों के अनुसार ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करते हैं तो अश्लील और भड़काऊ गीत बजाने से परहेज़ करें। आगामी हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा शुरू होने से एक दिन पूर्व सभी पूजा समिति 15 फरवरी को हर हाल में सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन निश्चित रूप से कर लें। अन्यथा पुलिस कार्रवाई करेगी।

इस मौके पर इंस्पेक्टर संतोष कुमार, मुखिया प्रमोद सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, उप मुखिया देवलाल सिंह, रमेश कुमार सिंह, रियाजुल मियां आदि उपस्थित थे।

IMG-20230731-WA0012
3
Back to top button
error: Content is protected !!