सेक्टर पदाधिकारियो का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का डीएम योगेन्द्र सिंह ने किया उद्घाटन
सेक्टर पदाधिकारियो का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का डीएम योगेन्द्र सिंह ने किया उद्घाटन।
कर्पूरी सभागार समस्तीपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के सफल संचालन हेतु समस्तीपुर जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रतिनियुक्त किये गए सेक्टर पदाधिकारियो एवं पुलिस पदाधिकारियो का प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यशाला का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर, उप विकास आयुक्त समस्तीपुर, उपनिर्वाचन पदाधिकारी समस्तीपुर, सभी अवर निर्वाचन पदाधिकारी समस्तीपुर जिला,सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समस्तीपुर उपस्थित थे।
कार्यशाला का शुभारंभ जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रजवल्लित करके किया गया।उपविकास आयुक्त के द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने मतदान केंद्रों का भौतिक रूप से निरीक्षण कर ले। अपने सभी मतदान केंद्रों से संबंधित नजरी नक्शा का निर्माण कर ले। ताकि विशेष परिस्थिति में एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र तक सुगमता से पहुचा जा सके। मतदान केंद्र से संबंधित सभी डाटाबेस तैयार करने का निदेश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा बताया गया कि सभी सेक्टर पदाधिकारियो भेद्यता मानचित्र एवं क्रिटिकल मतदान केंद्र से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर ले।इससे विधि व्यवस्था के संबंध में आकलन करने में सहायता मिलती है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा मतदान प्रतिशत को बढाने में सेक्टर पदाधिकारियो की भूमिका के बारे में बताया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में कराने में सेक्टर पदाधिकारियो एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियो की भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारी को भेद्यता मैपिंग के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही सभी सेक्टर पदाधिकारियो को संबंधित पुलिस पदाधिकारी के साथ चिन्हित मतदान केंद्र पर न्यूनतम 3 बार भ्रमण करने,संबंधित मतदान केंद्र पर न्यूनतम उपलब्ध सुविधाओ की जांच करने, मतदान करने हेतु लोगो को जागरूक करने, किसी एक मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाता होने की स्थिति में सहायक मतदान केंद्र बनाने हेतु आवश्यक सुविधाओं का मूल्यांकन कर प्रतिवेदित करना, EVM/VVPAT के बारे में लोगो को जागरूक करने,मतदान के पूर्व सेक्टर पदाधिकारियो के कार्यो एवं दायित्वों, मतदान दिवस के एक दिन पुर्व सेक्टर पदाधिकारियो के कार्यो एवं दायित्वों एवं मतदान दिवस के दिन सेक्टर पदाधिकारियो के कार्यो एवं दायित्वों तथा मतदान दिवस के पश्चात सेक्टर पदाधिकारियो के कार्यो एवं दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी भेद्य मतदान केंद्र क्रिटिकल है परंतु सभी क्रिटिकल मतदान केंद्र भेद्य नही है।बताते चले कि जिले में अभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 3056 मतदान केंद्र बनाए गए है। इसमें 1500 से अधिक मतदाता होने की स्थिति में सहायक मतदान केंद्र भी बनाए जा सकते है।
तत्पश्चात अवर निर्वाचन पदाधिकारी रोसड़ा एवं पटोरी के द्वारा उपस्थित सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रशिक्षण दिया गया।
अंत मे अवर निर्वाचन पदाधिकारी दलसिंहसराय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यशाला का समापन किया गया।