गयाताजा ख़बरेंदेशबड़ी ख़बरेंबिहारब्रेकिंग न्यूजराज्य

कुशवाहा मिलन समारोह सह वनभोज का हुआ आयोजन

कुशवाहा मिलन समारोह सह वनभोज का हुआ आयोजन

IMG-20230731-WA0012
God grace school bhore gopalganj

संवाद सूत्र, गया/खिजरसराय : रविवार को खिजरसराय प्रखण्ड के कैथ बिगहा में मेघ डी पैलेस में कुशवाहा मिलन समारोह सह वार्षिक वनभोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का सुरुआत मुख्य अतिथि बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य प्रोफेसर उपेन्द्रनाथ वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस समारोह की अध्यक्षता अशोक कुमार मेहता और संचालन महादेव प्रसाद ने की।

IMG-20231017-WA0059
4564 copy
IMG-20240416-WA0013
Abhilasha Videograph 6x3 copy

मुख्य अतिथि प्रोफेसर उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि हमारे समाज के लोग विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं परंतु उच्च शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में और आगे बढ़ाने की जरूरत है इसके लिए समाज के लोगों को संगठित होकर आगे आना होगा। जब हमारा समाज शिक्षित होगा तभी समाज का विकास संभव होगा । इस समारोह में समाज के क्षेत्र विभिन्न क्षेत्रों में सफल प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

IMG-20240416-WA0013
4564 copy

समारोह में रालोजद के वरिष्ठ नेता अजय कुशवाहा ने राजनीतिक क्षेत्र में विकास के लिए समाज को संगठित होने पर बल दिया और उन्होंने कुशवाहा भवन निर्माण हेतु के 51000 हजार रुपये देने की घोषणा की। जदयू के वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार वर्मा, राजद के वरिष्ठ नेता विनय कुशवाहा अवकाशप्राप्त बीडीओ मनोज कुमार इंद्रदेव विद्रोही जिला परिषद बांके बाजार कुशल वर्मा, रालोजद नेता राम कुमार मेहता, रामसेवक बौद्ध, बंटी कुशवाह, डॉ जेपी सिंह, डा नवीन कुमार, डॉ राजेश गोरेलाल वर्मा मानपुर मुखिया संघ अध्यक्ष अजय मेहता, हम पार्टी के प्रदेश सचिव संजीव कुमार उर्फ छोटू कुशवाहा, दीपक कान्वेंट के एचडी राजाराम प्रसाद आरसीएम के एचडी सतीश कुमार ने संबोधित किया।

समाज को संगठित होने एवं चौमुखी विकास के लिए संमाज को संगठित होने सभी लोगो ने बल दिया। कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन में कुशवाहा बुद्धिजीवी संघ के सचिव राजेश कुमार, पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष श्यामदेव प्रसाद उर्फ चन्द्रमणि कुशवाहा, दीपक कुमार, विवेक कुमार, कुन्दन कुमार, विकाश कुमार सिंह, अमित राज, राकेश कुमार, अरविन्द कुमार, आकाश कुमार, पवन कुमार वर्मा, रविन्द्र कुमार, रविशेखर मेहता, संतोष कुशवाहा, जितेन्द्र कुमार पुष्प, शिवकुमार मेहता, गौरीशंकर प्रसाद, रौशन कुमार, शम्भू शिवलेश प्रसाद, नवल किशोर प्रसाद, श्रवण कुमार, राम बाबू, अनुज कुमार, सोनू कुशवाहा, रामवरण प्रसाद, रामलखन प्रसाद, रविशंकर समस्त कैथ बिगहा के युवा साथी के अलावे समाज के अन्य लोग शामिल रहे।

IMG-20230731-WA0012
3
Back to top button
error: Content is protected !!