उत्तर प्रदेशबलियाब्रेकिंग न्यूज

रसड़ा एसडीएम ने गेहूं क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण,किसानों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त

रसड़ा एसडीएम ने गेहूं क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण,किसानों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त

IMG-20230731-WA0012
God grace school bhore gopalganj

रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य
बलिया। गेहूं खरीद केंद्रों पर तौल में गड़बडी व अन्य अनियमितताओं को लेकर मिल रही शिकायतों को जांचने के लिए एसडीएम रसड़ा आलोक प्रताप सिंह ने मंडी समिति स्थित क्रय केंद्रों व क्षेत्र के विभिन्न क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम रसड़ा ने लापरवाही पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

IMG-20231017-WA0059
4564 copy
IMG-20240416-WA0013

IMG-20240416-WA0013
4564 copy

किसानों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त : एसडीएम रसड़ा

एसडीएम रसड़ा ने मंडी समिति स्थित गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम के निरीक्षण की जानकारी लगते ही केंद्र संचालकों में खलबली मच गई। एसडीएम ने क्रय केंद्र पर तौले जा रहे एक किसान के गेहूं की गुणवत्ता व उसकी नमी के प्रतिशत को देखा। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि क्रय केंद्र पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या किसान का उत्पीड़न किया गया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने क्रय केंद्र पर किसानों के सभी प्रकार के गेहूं की खरीद किए जाने के निर्देश दिए, जिससे वहां पर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। क्योंकि, किसान कड़ी मशक्कत करके फसल पैदा करता है और इसके बाद जब वह उसे बेचने के लिए मंडी में आता है तो यहां पर भी उसे दिक्कतें झेलनी पड़ती है। एसडीएम ने किसानों की समस्याओं का समाधान न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

IMG-20230731-WA0012
3
Back to top button
error: Content is protected !!