ताजा ख़बरेंदेशबड़ी ख़बरेंबिहारब्रेकिंग न्यूजराज्यसमस्तीपुर

किसान की गोली मारकर हत्या, नहीं थम रहा है एसएचओ फैजुल अंसारी से गोलीबारी की घटना

किसान की गोली मारकर हत्या, नहीं थम रहा है एसएचओ फैजुल अंसारी से गोलीबारी की घटना।
मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में दर्जनों हो चुकी है हत्याकांड, बेखबर आलाधिकारी।

समस्तीपुर जिला में एक बार पुनः खाकी वर्दी का खौफ खत्म होता दिख रहा है खासकर अगर बात किया जाय मुसरीघरारी, ताजपुर, सरायरंजन, नगर थाना और मुफस्सिल थाना की तो आए दिन गोलाबारी की घटना में काफ़ी इजाफा हुआ है उपरोक्त थाना क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ गई है।

IMG-20230731-WA0012
God grace school bhore gopalganj

इसी कड़ी में आज दिनांक 11/10/2024 की अहले सुबह मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में किसान की गोली मारकर हत्या अपराधी ने कर दिया, मिली जानकारी के अनुसार किसान की पहचान अरविंद कुमार चौधरी के रुप में किया गया है जो जीतवारपुर कुम्हीरा के बताएं जा रहें हैं, बताया जा रहा है कि किसान अपने घर से सब्जी लेकर बेचने मोतीपुर मंडी निकले थे इसी बीच पहले से घात लगाकर बैठे अपराधी ने सब्जी मंडी से कुछ दूरी पर मुसहरी फतेहपुर वाला गोली मारकर भाग निकले, खून से लथपथ देख लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन किसान ने तब तक दम तोड़ दिया था।

IMG-20231017-WA0059
4564 copy
IMG-20240416-WA0013
Abhilasha Videograph 6x3 copy

इधर सूत्रों का माने तो आए दिन गोलाबारी की इतनी घटना बढ़ने का कारण कुछ जनप्रतिनिधि ही है जो अक्सर अपराधी पकड़े जाने पर सिफारिश करने पहुंच जाते हैं और पुलिस के अनुसंधान में बाधा उत्पन्न करते हैं, अगर सिफारिश नहीं सुना गया तो कुछ विधायक और मंत्री का भी फोन एसएचओ, डीएसपी और एसपी के मोबाइल नंबर पर आने लगता है इससे अपराधी का मनोबल समस्तीपुर में सातवे आसमान पर है और पुलिस के खाकी वर्दी पर सवाल उठाए जा रहे हैं जबकि सवाल खादी वर्दी वाले से होना चाहिए।

IMG-20240416-WA0013
4564 copy

वरहाल खाकी वर्दी का खौफ खत्म होता दिख रहा है भले इसके लिए खादी वर्दी वाले ही सिफारिश करता क्यू नही हो, लोगों को मौत का घाट उतारा जा रहा है जंगल राज एक बार पुनः बिहार में कायम होता दिख रहा है।
वहीं इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनुसंधान जारी है जल्द मामला का खुलासा किया जायेगा।

IMG-20230731-WA0012
3
Back to top button
error: Content is protected !!