ताजा ख़बरेंदेशबड़ी ख़बरेंबिहारब्रेकिंग न्यूजराज्यसमस्तीपुर

सड़क निर्माण में धांधली, पूर्व समिति उमेश सहनी ने जताया आक्रोश, कार्य हुआ अवरुद्ध

सड़क निर्माण में धांधली, पूर्व समिति उमेश सहनी ने जताया आक्रोश, कार्य हुआ अवरुद्ध।
धन उगाही के लिए कार्य को किया जा रहा है अवरुद्ध:- केशव कुमार समिती प्रतिनिधि।

उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय से सट्टा लखनिपुर महेशपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 02 और 03 में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य समिती सोनी कुमारी द्वारा कराया जा रहा था, कार्य में धांधली की जानकारी मिलने पर पूर्व समिती उमेश सहनी कार्य स्थल का निरीक्षण कर उक्त कार्य को रोक दिया आगे उन्होंने बताया कि पीसीसी ढलाई में भारी गड़बड़ी किया जा रहा है

IMG-20230731-WA0012
God grace school bhore gopalganj

8 इंच के जगह दो से ढाई इंच ही ढाला जा रहा है इतना ही है सीमेंट की मात्रा कम और बालू अधिक डाला जा रहा था जिसे हमने रोका और सही से काम करने का मांग किया।
मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क रेल्वे लाईन से सटा कर पूर्व दिशा की ओर 280 फीट बनाया जाना था जो क़रीब 5 लाख 31 हजार रुपए की लागत से बनती।
वहीं दुसरी तरफ समिती प्रतिनिधि केशव कुमार ने बताया कि कार्य सही से कराया जा रहा था धन उगाही के लिए पुर्व समिती ने ऐसा किया है बेवजह विकास कार्य अवरुद्ध कर रहा है।

IMG-20231017-WA0059
4564 copy
IMG-20240416-WA0013
Abhilasha Videograph 6x3 copy

वहीं इस संदर्भ में उजियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर अमित कुमार से पूछा गया तो उन्होंने इस संदर्भ में कुछ भी जानकारी संतोष जनक नहीं दिए और उच्च न्यायालय पटना में रहने की बात बता कर पलड़ा झार लिए।

IMG-20240416-WA0013
4564 copy
IMG-20230731-WA0012
3
Back to top button
error: Content is protected !!