सड़क निर्माण में धांधली, पूर्व समिति उमेश सहनी ने जताया आक्रोश, कार्य हुआ अवरुद्ध।
धन उगाही के लिए कार्य को किया जा रहा है अवरुद्ध:- केशव कुमार समिती प्रतिनिधि।
उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय से सट्टा लखनिपुर महेशपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 02 और 03 में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य समिती सोनी कुमारी द्वारा कराया जा रहा था, कार्य में धांधली की जानकारी मिलने पर पूर्व समिती उमेश सहनी कार्य स्थल का निरीक्षण कर उक्त कार्य को रोक दिया आगे उन्होंने बताया कि पीसीसी ढलाई में भारी गड़बड़ी किया जा रहा है
8 इंच के जगह दो से ढाई इंच ही ढाला जा रहा है इतना ही है सीमेंट की मात्रा कम और बालू अधिक डाला जा रहा था जिसे हमने रोका और सही से काम करने का मांग किया।
मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क रेल्वे लाईन से सटा कर पूर्व दिशा की ओर 280 फीट बनाया जाना था जो क़रीब 5 लाख 31 हजार रुपए की लागत से बनती।
वहीं दुसरी तरफ समिती प्रतिनिधि केशव कुमार ने बताया कि कार्य सही से कराया जा रहा था धन उगाही के लिए पुर्व समिती ने ऐसा किया है बेवजह विकास कार्य अवरुद्ध कर रहा है।
वहीं इस संदर्भ में उजियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर अमित कुमार से पूछा गया तो उन्होंने इस संदर्भ में कुछ भी जानकारी संतोष जनक नहीं दिए और उच्च न्यायालय पटना में रहने की बात बता कर पलड़ा झार लिए।
«
Prev
1
/
171
Next
»
अपहृत बच्चा 48 घंटे के अंदर बरामद, अपहरणकर्त्ता गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जाएगी
देशी गौ पालन योजना के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद जिला गव्य विकास पदाधिकारी से खास बातचीत
स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने को लेकर जिला उप विकास आयुक्त ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
एफआईआर दर्ज नहीं होने पर महिला ने एसएसपी से न्याय के लिए लगाई गुहार
DCLR दलसिंहसराय की दादागिरी आई सामने, मिडिया को देखते ही कार्यालय किया बंद। बदहाली की लगी है अंबार
प्रशिक्षण के बिना उद्यमी का पूजी/मेहनत करना असफलता का कारण है:- योगेंद्र सिंह DM समस्तीपुर
विभूतिपुर में जलजमाब को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू, संबंधित पदाधिकारी मौन। अनशनकारी की जुबानी
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का 10 लाख लेने का पूरा वीडियो देखें उद्योग महाप्रबंधक विवेक शर्मा के साथ
नाला उड़ाही के नाम पर लाखों रुपए हुए गबन, गावपुर पंचायत के करिहारा चौर का मामला
सुधा कंपनी ग्राहक से कर रहा फ्रॉड, 80 ग्राम के जगह मिला 40 ग्राम राबड़ी, दुकानदार की जुबानी सुनिए सच
उजियारपुर विधानसभा से स्थानीय भावी उम्मीदवार युवा समाजसेवी चंदन कुमार मिश्रा से खास बातचीत
लेप्रोस्कोपिक व जेनरल सर्जन चंदन मिश्रा ने 6 माह के बच्चे का किया सफल सर्जरी
3 नए कानून को लेकर - नीमचक बथानी DSP प्रकाश कुमार ने मीडिया से साझा की मुख्यालय की बात
3 नए कानून को लेकर DSP हेड क्वार्टर समस्तीपुर कृष्ण कु0 दिवाकर ने मीडिया से साझा की मुख्यालय की बात
+2 रामप्यारी उच्च विद्यालय चिरैली के बच्चे बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे है