ताजा ख़बरेंदरभंगाबड़ी ख़बरेंबिहारब्रेकिंग न्यूजराज्य

दरभंगा हवाई अड्डा से ओला कैब की सुविधा हुई उपलब्ध

दरभंगा हवाई अड्डा से ओला कैब की सुविधा हुई उपलब्ध
संवाददाता – कमलेश कुमार
दरभंगा में हवाई अड्डा चालू होने से विकास की नई किरण दिखाई देने लगी है। जहां दरभंगा हवाई अड्डा हरेक क्षेत्र में बुलंदियों का प्रयास किया है वहीं दरभंगा में नई और रोजगार की राह भी खुल गई है। दरभंगा हवाई अड्डा चालू होने से कई ओला कैब कंपनी ने दरभंगा से अपनी सेवा की शुरुआत की थी जिसमें लोगों को दरभंगा हवाई अड्डा तक पहुंचने में यात्रियों को सुविधा मिल गई थी। लेकीन अब दरभंगा हवाई अड्डा पर यात्रियों की बड़ी संख्या के बिच प्रख्यात कंपनी ने ओला कैब की दस्तक दी।

IMG-20230731-WA0012
God grace school bhore gopalganj

मालूम हो कि बिहार में ओला कैब की शुरुआत पटना हवाई अड्डा से कई जिलों के लिए पूर्व से ही उपलब्ध करवा चूकि थी। पटना की तरह ही अब उत्तर बिहार के दरभंगा में पटना की तर्ज पर ओला दरभंगा हवाई अड्डा के आस पास के क्षेत्र झंझारपुर, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी एवं अन्य जगह के लिए यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ओला ने मोबाइल एप पर यह सुविधा उपलब्ध करवा दी है यात्री अपनी सुविधा अनुसार स्वेच्छा से बुकिंग करवाकर लाभ ले सकते हैं। बेंगलुर, मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली से आनेवाले यात्री दरभंगा हवाई अड्डा से ओला की सुविधा का लाभ ले सकेंगे यात्रियों को अपने घर तक पहुंचने में काफी सुविधा मिलेगी।

IMG-20231017-WA0059
4564 copy
IMG-20240416-WA0013
IMG-20230731-WA0012
3
Back to top button
error: Content is protected !!