खेलगयाताजा ख़बरेंबिहारराज्य

रामप्यारी हाईस्कूल चिरैली के खेल मैदान में 14 जनवरी से होगा क्रिकेट टूर्नामेंट – शक्ति कुमार

रामप्यारी हाईस्कूल चिरैली के खेल मैदान में 14 जनवरी से होगा क्रिकेट टूर्नामेंट – शक्ति कुमार

IMG-20230731-WA0012
God grace school bhore gopalganj

आकाश कुमार कि रिपोर्ट
संवाद सूत्र खिजरसराय –
गया: रामप्यारी हाईस्कूल चिरैली का खेल मैदान जो क्षेत्र का एकमात्र खेल मैदान है उसकी हालत दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही थी। खेल के मैदान में जगह-जगह पर हुए गड्ढे से विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों एवं क्षेत्र के आस-पास के बच्चों को खेलने में कठिनाई होती है। वहीं क्षेत्र का एकमात्र खेल मैदान मेंटनेंस के अभाव में गड्ढे में तब्दील हो गया है जहाँ खेलना खतरे से खाली नहीं है। बावजूद इसके स्थानीय अधिकारियों की इस ओर नजर भी नहीं पड़ी है। मैदान की खराब हालात को देखकर समाजसेवी शक्ति कुमार उर्फ बाबा खेलने वाले बच्चों के लिए भगवान बनकर सामने आए हैं। समाजसेवी शक्ति कुमार उर्फ बाबा अपने निजी खर्चे से गड्ढो को मिट्टी डालकर समतल कराने का नेक कार्य कराए।

IMG-20231017-WA0059
4564 copy
IMG-20240416-WA0013

इस सम्बंध में जब शक्ति कुमार उर्फ बाबा से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि बच्चों को खेलने में गड्ढे से परेशानी होती थी और कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती थी वही 14 जनवरी से इस मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट होने वाला है जिसमें खेलने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से युवा खिलाड़ी एवं अन्य लोग आने वाले हैं और मैदान की स्थिति ऐसी थी कि इसमें क्रिकेट टूर्नामेंट खेलना खतरे से खाली नहीं था। इसीलिए अपने निजी खर्च से मैदान को समतल कराया ताकि किसी खिलाड़ी को खेलने में कोई परेशानी उत्पन्न नहीं हो।

IMG-20240416-WA0013
4564 copy
IMG-20230731-WA0012
3
Back to top button
error: Content is protected !!