ताजा ख़बरेंदेशबड़ी ख़बरेंबिहारब्रेकिंग न्यूजराज्यसमस्तीपुर

उजियारपुर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे स्थानीय निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश प्रसाद चौधरी

उजियारपुर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे स्थानीय निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश प्रसाद चौधरी!
जनसुराज से भी समर्थन मिलने पर चल रही है विचार, लिए कई जनप्रतिनिधि के बीच सदस्यता।

IMG-20230731-WA0012
God grace school bhore gopalganj

उजियारपुर विधनसभा चुनाव में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले दिनेश प्रसाद चौधरी एक बार पुनः उजियारपुर लोक सभा चुनाव को लेकर तैयारी में लग गए हैं।

आपको बताते चलें कि दिनेश प्रसाद चौधरी उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत पतैली निवासी हैं जो अभी भी साइकिल की सवारी करते हैं सादे लिवास में जीवन जीते हैं सरल व मृदु भाषी हैं जो पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में खड़े होकर एक से बढ़कर एक धन-बल वाले नेता को पिछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर कामयाब रहे थे, मतगणना स्थल पर सुबह से लेकर शाम तक तीसरे स्थान पर दिनेश प्रसाद चौधरी का नाम गूंजता रहा था।

IMG-20231017-WA0059
4564 copy
IMG-20240416-WA0013

अब एक बार पुनः दिनेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि उजियारपुर की धरती बाहरी नेता के गुलामी की जंजीर में बंधी हुई है यहां के जनता उस गुलामी की जंजीर में बंधे हुए हैं बाहरी आता है और यहां के लोगों से झूठे वादे करते हुए मत हासिल कर चले जाते हैं, बात वही चरितार्थ हो रहा है, शिकारी के तरह जाल बिछाया जा रहा है लेकिन उस जाल को हम सभी कबूतर रूपी जनता इस बार लेकर उड़ जायेंगे शिकारी मुंह देखते रह जायेगा, जिसमें उजियारपुर के सभी लोगों का भरपूर सहयोग की जरुरत है इसी उम्मीद से लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर आ राहा हूं, चुकी विधानसभा चुनाव में लोगों का भरपूर सहयोग मिला है।

IMG-20240416-WA0013
4564 copy

आगे उन्होंने यह भी बताया कि जनसुराज के आला अधिकारियों के साथ बैठक हुई मुझे सदस्यता ग्रहण कराया गया है और समर्थन मिलने का भरोसा भी दिलाया गया है आगे अब देखना है आखिर कब बाहरी को भगाने में हम कामयाब हो रहें हैं वारहाल चुनाव लड़ना तय है।

IMG-20230731-WA0012
3
Back to top button
error: Content is protected !!